नवादा- तिलैया-रेलखंड पर टनल निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के प्लांट से चोरों ने करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के पार्ट्स की चोरी कर लिया है। बीते शुक्रवार की रात रजौली थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास प्लांट में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
ईस्ट रेलवे ने तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर टनल निर्माण का टेंडर कंपनी को दिया था। एस साल के भीतर कंपनी को 1100 मीटर टनल के निर्माण करना है, जिसकी लागत में 56 करोड़ रुपये है। कंपनी ने टनल निर्माण के लिए 17 लाख रुपये प्रतिमाह के हिसाब से टैथरोक मशीन किराए पर लिया था। बीते 21 अक्टूबर को काम खत्म होने के बाद मशीन को बारा गांव स्थित प्लांट में रखा गया था।
रविवार की सुबह जह कर्मी काम करने पहुंचे तो मशीन के कई पार्ट्स गायब पाए गए। चोरी किए गए सामान की कीमत एक करोड़ रुपये है।कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह ने रजौली थाने में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन की है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)