पटना- आज नवरात्रि का आठवां दिन है. देश भर में माता के आठवें स्वरुप महागौरी की पूजा की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर देवी मां के दर्शन किए. उन्होंने विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम ने राज्यवासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं दी.
मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर मैं मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन करता हूं. शीतला माता मंदिर आकर मुझे अच्छा लगता है. मैंने यहां पूजा-अर्चना की. सभी लोगों को पूजा-पाठ करनी चाहिए
इससे पहले महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम ने डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल, दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा पंडाल और श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा और दुर्गा आश्रम के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. साथ ही राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)