गोड्डा- गोड्डा जिले में एक किराएदार ने बर्बरता से अपनी मकान मालकिन की हत्या कर दी, फिर महिला के शव को बोरे में भरकर डैम में गाड़ दिया. हत्या के एक सप्ताह बाद मामले का खुलासा हुआ है. 14 अक्टूबर को ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखिड़िया की है.
खरखिड़िया निवासी संयुक्ता देवी अपने घर से अचानक लापता हो गईं थी. इसे लेकर शुरुआती जांच पूरी होने के बाद महिला के बेटे राजेश पोद्दार ने थाने में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू की और किरायेदार 22 वर्षीय युवक इस मामले में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम रोहित कुमार राम है और उसकी उम्र 22 साल है. वह पिछले छह महीने से संयुक्ता देवी के घर में किराए पर रह रहा था. 14 अक्टूबर को महिला ने युवक को घर में चोरी करते हुए देख लिया. जिसके बाद उसने युवक को धमकी दी कि वह पुलिस को इसके बारे में बताएगी और उसे जेल भिजवा देगी. इसके बाद युवक ने पहले महिला के सिर पर लकड़ी से वार किया और फिर तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को बोरे में भरकर बांध में फेंक दिया और पत्थर से दबा दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर महिला के शव को डैम से बरामद कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त लकड़ी भी बरामद कर ली गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.