पटना- 13 अक्टूबर को पटना जंक्शन पर बम होने की गलत सूचना दी गई थी. अब इस मामले में एक नाबालिग आरोपी पकड़ा गया है. आरोपी ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. पूरे रेल महकमे को परेशानी में डाल देने वाला यह किशोर तमिलनाडु से कॉल किया था. पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद उसने जो खुलासे किये, वह हैरान कर देने वाला है. दरअसल, नाबालिग ने एक शख्स को सबक सिखाने के लिए बम होने की झूठी खबर फैलाई थी.
दरअसल, आरोपी अपनी बहन के प्रेमी को सबक सिखाना चाहता था. पूछताछ में धमकी देने वाली बात को स्वीकार करते हुए बताया कि अपनी बहन के प्रेमी से उसकी नाराजगी थी उसे लगा कि मोबाइल और सिम उसी के नाम से है. अगर इस नम्बर से धमकी दिया जाए तो पुलिस उसको पकड़कर ले जाएगी. इसी योजना के तहत हाल में हुए रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के समय जारी हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर पटना जंक्शन पर बम रखे होने कि झूठी खबर दे दी.
इस तरह पकड़ाया आरोपी-
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, उसे ट्रेस करने पर वह छपरा का निकला. जिसके नाम पर सिम था, जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपने नाम का सिम अपने चचेरे भाई को दे दिया है और जब उसके चचेरे भाई से पूछताछ हुई, तो उसने कहा कि उसने अपनी प्रेमिका को वह सिम दिया था. इसके बाद जब प्रेमिका से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसके नाबालिग भाई ने सिम ले लिया था.
प्रेमिका ने रेल पुलिस को बताया कि उसके घर वाले उसके प्रेमी से नाराज थे. इस कारण उसके भाई ने उसका सिम ले लिया और चेन्नई चला गया. रेल एसपी ने कहा कि तमिलनाडु से ही विधि-विवादित बालक ने डिप्टी एसएस कर्मिशियल पटना जंक्शन के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी थी कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है. इसके बाद से ही नंबर को सर्विलांस पर रखा गया था. इसी बीच पता चला कि नाबालिग पटना आ रहा है. तब योजना बनाकर पटना में उसे पकड़ा गया.