दरभंगा- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास आपसी वर्चस्व में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक विश्वविद्यालय थाना के सुंदरपुर निवासी महावीर ठाकुर के पुत्र नवल ठाकुर को डीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं कैदराबाद निवासी दो घायल छोटू यादव और तरुण पासवान का इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है तथा मौके से चार मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
स्थानीय लोगों की माने तो 8 की संख्या में बदमाश मौके पर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस घटना को वर्चस्व को लेकर अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने मंदिर संरक्षण परिषद के पदाधिकारी के साथ मार-पीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. इस बीच स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी अपने दलबल के साथ पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए. घटना स्थल के एक घर के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक अन्य बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. साथ ही माइकिंग कर लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)