सिवान- सिवान में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी में एक और दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे जिसका विरोध करने पर फायरिंग कर दी.
जानकारी के अनुसार, चांड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेर्ल्स में चार बदमाश अचानक घुसकर लूटपाट करने लगे. दुकान के संचालक आकाश कुमार ने लूट का विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर बगल का किराना दुकानदार पिन्टू कुमार पहुंचा. जिसके बाद सभी अपराधी दुकान से कुछ जेवरात लेकर फायरिंग करते हुए भागने लगे. गोलीबारी में दोनों दुकानदार घायल हो गए. आकाश कुमार की छाती के नीचे एवं पिन्टू कुमार के हाथ में गोली लगी.
लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में आकाश कुमार की मौत हो गयी. वहीं गम्भीर रूप से घायल पिंटू कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इलाके की नाकेबंदी कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)