रांची- डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मेकॉन कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गार्ड पर लगा है. मृतक का नाम रामनाथ महतो है. बताया जा रहा है कि मेकॉन खटाल बस्ती का निवासी रामनाथ महतो की गार्ड के द्वारा पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामनाथ से बीते नौ अक्टूबर को हुए एक दुर्घटना के मामले में मेकॉन कॉलोनी में कार्यरत गार्ड के द्वारा 50 हजार रुपये मांगा गया था. इसी पैसे को लेकर रामनाथ का गार्ड से विवाद हुआ. इसी दौरान कई गार्ड ने मिलकर रामनाथ की पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पिटाई के बाद रामनाथ की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों ने शव को लेकर मेकॉन कंट्रोल रुम में धावा बोल दिया. जिसके बाद मौके पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, डोरंडा,जगरनाथपुर,चुटिया और एयरपोर्ट थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)