जमुई- बिहार के जमुई में एक युवक के एक-तरफे प्यार से परेशान होकर लड़की ने बीच बाजार युवक की जमकर पिटाई की। हंगामा देख जगह पर भीड़ जुट गई इसके बाद स्थानीय लोगो ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक का नाम वीरू सिंह बताया गया है जो शहर के उझंडी मोहल्ले का रहने वाला है.
दरअसल, जमुई शहर के झाझा बस स्टैंड के पास एक मनचले युवक ने एकतरफा प्यार में बीच सड़क पर एक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. इससे लड़की परेशान हो गई और उसने बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई कर दी। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि मैं उस लड़की से प्रेम करता हूं. इसी कारण उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया.
पुलिस का कहना है कि उझंडी के रहने वाले युवक वीरू सिंह की बहन की शादी लड़की के पड़ोस में हुई है, जिस कारण युवक वीरू का लड़की के घर आना-जाना हुआ करता था. युवक ने कई बार लड़की को प्रपोज किया, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. इसपर सिरफिरा युवक एकतरफा प्यार में पागल हो गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)