पटना- राजद के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हिना शहाब के एलान ने महागठबंधन को मुसीबत में डाल दिया है. तेजस्वी यादव के हाथों में राजद की कमान आने के बाद से शहाबुद्दीन परिवार को राजद में किनारे लगा दिया गया है. पिछले एक साल से शहाबुद्दीन परिवार को आरजेडी ने ना ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी और ना ही सरकार बनने के बाद एक बार भी कोई बड़ा नेता मिलने आया है.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिना शहाब ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अगला लोकसभा चुनाव लड़े. अगर सीवान के लोग चाहेंगे तो हम जरूर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीवान जिला उनका परिवार है. यहां का हर परिवार, उस परिवार का एक-एक बच्चा, मेरे गार्जियन, मेरे भाई-बंधू जो चाहेंगे वही होगा.
फिलहाल सिवान लोकसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा है और कविता सिंह सांसद हैं.हालांकि राजद ने जिस तरह से हिना शहाब को किनारे लगाया है उससे ये तो स्पष्ट है कि शहाबुद्दीन की पत्नी को आरजेडी का टिकट मिलने नहीं जा रहा है. ऐसे में हिना शहाब किसी दूसरे पार्टी का दामन थाम कर मैदान में उतर सकती हैं. चर्चा ये भी है कि औवैसी की पार्टी ने हिना शहाब से संपर्क साधा है. वहीं, चिराग पासवान से भी शहाबुद्दीन का परिवार संपर्क में है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)