नालंदा- नालंदा में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार हत्या कर दी गई। बताया गया कि युवक को उसके दो दोस्त ही घर से बुलाकर बाहर ले गए और सिर में गोली मार दी। घटना रविवार को सबैत गांव में हुई। हत्या के बाद दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ भाग निकले, जहां से उन्हें पकड़ लिया गया। मृतक की पहचान सबैत गांव निवासी मो. मंसूर आलम का बेटा मो. अलमाज (18) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक ने अपने दोस्तों मो.तनवीर मलिक (18) और अब्दुल अहमद (18), का नहाते हुए वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इसी बात को लेकर उसके दोस्त नाराज थे और इसी बात पर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों युवक अलमाज को घर से बुलाकर ले गए और गांव के बाहर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
नालंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 2 अपराधी एक युवक को गोली मारकर रेलवे स्टेशन की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया। दोनों के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)