दरभंगा- बिहार के दरभंगा में एक दिल दहला लेने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक महिला ने अपने तीन साल के बच्चे को कमरे में छोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बच्चा दरवाजे पर बैठकर लगातार रो रहा था. बच्चे को रोता देखकर जब लोग वहां पहुंचे तब उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
घटना दरभंगा के सदर थाना इलाके के नवटोलिया गांव की है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला किराए पर रह रही थी. उसका पति कहीं बाहर काम करता है. महिला की शादी साल 2019 में हुई थी. उसका एक बेटा है.
जांच के लिए पहुंची पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल महिला के पति को सूचित कर दिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)