पटना- खगौल में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक आदमी को टक्कर मार दी जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पड़ोसी किन्नरों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया साथ ही मुआवजे की भी मांग की।
घटना जिले के खगौल थानाक्षेत्र के खगौल लख की है,जहां शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बड़ी बदलापुरा निवासी विजय रविदास की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि मृतक अपनी नतनी के साथ चाय दुकान पर चाय पीने के लिए आए थे. इसी दौरान फुलवारी तरफ से आ रहे ट्रक कुचलते हुए दानापुर स्टेशन की ओर चला गया.
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाही तो लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जिससे पुलिस अधिकारियों को को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब 4 घंटे बाद मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)