पटना- पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। बिहार में अपराधियो का हौसला बुलंद है। आरसीपी सिंह ने कहा कि इसका कारण है कि नीतीश कुमार को बिहार से अब कोई लेना देना नहीं है। मीटिंग बुलाते हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता।
बिहार में हर रोज परीक्षाएं हो रही है। अभी हाल ही में 01 अक्टूबर को बिहार में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी जिसका प्रश्न लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आखिर बार-बार प्रश्न पत्र क्यों आउट हो जा रहा है। मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? बिहार के सीएम पद पर रहने का नीतीश कुमार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पूराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 2005 से 2010 में बिहार में जो सरकार थी उसमें हम प्रधान सचिव थे। उस वक्त किसी गुंडे मवाली की हिम्मत नहीं होती थी कि वो राईफल और बंदूक निकाले। ऐसा करने के लिए कोई अपराधी सोचता तक नहीं था। लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि दिनदहाड़े अपराधी गोली मार रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता सोनल जी को दिन में ही गोली मारी गयी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि जो हालात हैं अभी बिहार में इस स्थिति में नीतीश सरकार का जाना तय है. बिहार में बीजेपी की सरकार आएगी और तब देखियेगा यहां के अपराधियों का क्या होता है? उन्होंने कहा कि 2025 में जब भाजपा की सरकार बनेगी तब जितने भी अपराधी हैं सब पताल पहुंच जाएंगे।