आरा- आरा में गाड़ी साइड करने को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग व पत्थरबाजी की। जिसमें तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे भी बरामद किए हैं।
पीड़ित अभिषेक कुमार ने कहा कि उनके रिश्तेदार आनंद नगर मोहल्ले में अपनी तीन गाड़ियों के साथ आएं थे। उन लोगों ने मोहल्ले में ही कार को साइड में खड़ा कर दिया। तभी वहां के कुछ लोकल गुंडे हैं जो अपना दबदबा दिखाते हैं। वे वहां आ धमके और कहा कि गाड़ी को साइड कर लो।
जिसके बाद हम लोगों ने कहा कि ठीक है मैं गाड़ी साइड कर लूंगा। इसके बाद वे सभी चले गए। 5 मिनट बाद वो दोबारा वहां आए और जमकर तीनों गाड़ियों पर पत्थरबाजी की। पत्थर बाजी के कारण तीनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद हम लोग अपने घर के रेलिंग पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी उनलोगों ने 10 राउंड फायरिंग कर दी । जिसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया कि दस राउंड फायरिंग की गई है और पुलिस में घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।