रांची- पिछले 24 घंटे से राज्य और अन्य हिस्सों में रूक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की और से कहा गया है कि 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 30 सितंबर को यानी आज राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में भारी की संभावना है. वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है.
विभाग ने बताया है कि शहर और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. मौसम को लेकर विभाग ने बताया है कि म्यामार और ईस्ट सेंट्रल बे ऑफ बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है जिसका असर झारखंड पर पड़ रहा है साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्रतल से 5.8 किमी. ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव पड़ने पर आने वाले 24 घंटों में ईस्ट सेंट्रल व नार्थ ईस्ट बे ऑफ बंगाल के हिस्सों में निम्न दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश गिरिडीह के पालगंज में 44.4 मिमी रांची में 4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है. रांची के मौसम अभी थोड़ी धुंध जैसी स्थिति बनी हुई है. अगले तीन दिनों तक तक कई भागों में बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावनाएं है. विभाग ने बताया है कि बारिश के बीच 22 से 23 डिग्री न्यूनतम तापमान जबकि 27 से 28 डिग्री अधिकतम तापमान रहने के आसार हैं. वहीं, 2 अक्टूबर के बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिसके बाद धीरे-धीरे ठंड का अहसास होने लगेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)