डेस्क- एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा है कि वो सेहत की बात करके मौत को नहीं बेच सकते. जॉन ने बताया कि वो बाकी के एक्टर्स की तरह बिल्कुल नहीं जो बातें तो हेल्दी लाइफस्टाइल की करते हैं, लेकिन काफी अनहेल्दी खाना रियल लाइफ में खाते हैं.
तंबाकू के ऐड करते हैं और इस तरह की ब्रैंड्स को एंडॉर्स करके पैसा भी कमाते हैं. मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि एक्टर्स बोलते हैं कि वो ‘इलायची’ बेच रहे हैं तंबाकू नहीं. आप मौत बेच रहे हो. और आप ये कहकर जी कैसे सकते हो?”
जॉन ने कहा- अगर मैं अपनी जिंदगी को सच्चाई के साथ जियूंगा तो मैं शायद कुछ लोगों के लिए रोल मॉडल बन पाऊं. पर अगर मैं पब्लिक में अपनी फेक पर्सनैलिटी को दिखाऊंगा और पीछ पीछे अलग ढंग से बिहेव करूंगा तो सबको पता चल जाएगा. इसलिए दो तरह की इमेज क्यों जीनी हैं. जो हो वो रहो न.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जॉन ने उन सितारों के बारे में भी बात की जो कई प्लेटफॉर्म्स पर हेल्दी लिविंग का बखान करते हैं, लेकिन पान मसाला ऐड करते हैं. सिर्फ यही नहीं, मुझे तो माउथ फ्रेशनर्स से भी परेशानी है.
जॉन ने कहा- मैंने ऐसे किसी भी ब्रैंड्स से खुद को नहीं जोड़ा हुआ है, जो पान मसाला और फिर माउथ फ्रेशनर्स को सपोर्ट करते हों. लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं. पर वही लोग पान मसाला बेचते हैं. उन्हें एंडॉर्स करते हैं.
अपने सभी एक्टर दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं किसी की भी बेइज्जती नहीं कर रहा हूं. मैं यहां ये बात बताना चाहता हूं कि मैं इस तरह की चीजों को सपोर्ट नहीं करता हूं. मैं मौत को नहीं बेच सकता, क्योंकि ये प्रिंसिपल की बात है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
क्या आप जानते हो कि तंबाकू कंपनी का एक साल का टर्नओवर 45 हजार करोड़ रूपये है? इसका मसलब सरकार भी इसको सपोर्ट कर रही है, इसलिए तंबाकू को देश में बेचना गैरकानूनी नहीं है.”