रांची- महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर नए हेयर कट के साथ नजर आये. धोनी के फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नये लुक वाली तस्वीर पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक फैन ने लिखा है कि एज का रिवर्स बटन दब गया है.
उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा है- हमारे थाला के बाल काटना और स्टाइल करना एक अलग तरह का आनंद है और वे इतने विनम्र हैं कि मुझे अपनी तस्वीरें खींचने भी देते हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का लुक हमेशा से चर्चा में रहा है. धोनी हमेशा ही अपना लुक बदलते रहे हैं, कभी वे लंबे बालों में नजर आते हैं, तो कभी शार्ट हेयर कट में जर आते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
धोनी विश्वकप जीतने के बाद बिलकुल नए अंदाज में सामने आए थे, जब उनके सिर पर एक भी बाल नहीं थे. धोनी अपने करियर के शुरुआती दौर में लंबे बालों में दिखते थे और पाकिस्तान दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी के लंबे बालों की तारीफ भी की थी.