पटना- एग्जिट पोल को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. सत्ता पक्ष उत्साहित है तो वहीँ विपक्ष बीजेपी और मीडिया पर हमलावर है. इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल को गलत बता रहा है. आरजेडी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
इंडिया टूडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 4 से 6 सीटें मिलती दिखाई दी है, जबकि वह बिहार की मात्र 5 सीटों पर चुनाव लड़ी है. ऐसे में आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसको लेकर सवाल उठाया है.
आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीपीआई (एम) की सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है. दरअसल, सीपीआईएम ने झारखंड में महज एक सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एग्जिट पोल में उसे 2 से 3 सीटें मिलती दिख रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरजेडी ने एक्स हैंडल पर आगे लिखा, ‘जी न्यूज एग्जिट पोल देखें. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल एनडीए को अकेले 16-19 सीटें जीतते हुए दिखा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटें हैं लेकिन जी न्यूज एनडीए को 6-8 सीटें देने पर अड़ा हुआ है.’
आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर महाराष्ट्र को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. जिसमें लिखा, ‘महाराष्ट्र में इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में एक्सिस माई इंडिया ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 8-10 सीटें और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9-11 सीटें मिलती दिखाई हैं.’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 295 से अधिक सीटें लाकर इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनेगी. वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार के संदर्भ में 2 बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. 4 जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है. मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)