डेस्क- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान अभी जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि संदेशखाली में भी माहौल खराब हो गया है. यहां पर महिलाओं ने थाने को घेर लिया है. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. महिलाओं ने राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरा और यहां पर जमकर नारेबाजी की जा रही है.
इन लोगों का आरोप है कि गांव के एक घर में किसी ने बम रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में 19 साल के एक लड़के को पकड़ा है. इसके अलावा दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया, लेकिन हिरासत में लिए गए दो लोगों को नहीं छोड़ा गया है. इसे लेकर ही यहां पर विरोध किया जा रहा है.
बता दें कि संदेशखाली के अलावा भांगर में भी हिंसा की जानकारी सामने आई है. कथित तौर पर हिंसा शुक्रवार देर रात शुरू हुई और शनिवार को मतदान प्रक्रिया शुरू होने तक जारी रही. संदेशखाली बशीरहाट लोकसभा के अंतर्गत आता है और भांगर जादवपुर लोकसभा में आता है. ये दोनों ही जगह हिंसा का केंद्र रही हैं. संदेशखाली में शुक्रवार रात भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि पुलिस के साथ मिलकर टीएमसी कार्यकर्ता उनके परिवार को धमका रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)