रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ईडी को 10 जून से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी. इससे पहले हेमंत सोरेन ने PMLA कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट खारिज कर चुकी है.
बता दें कि रांची के बड़गांई स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 31 जनवरी की शाम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उसी रात हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री से पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. उसके बाद से हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)