पटना- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम पटना पहुंचे जहां वे दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमित शाह ने सुशील मोदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बढ़ाया।
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह राजेंद्रनगर स्थित सुशील मोदी के आवास पहुंचे थे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी।
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की पिछले दिनों दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। वो गले के कैंसर से पीड़ित थे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)