जमशेदपुर- पीएम मोदी ने आज झारखण्ड के घाटशिला में एक चुनावी जनसभा की जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए समर्थन माँगा. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों का आभार जताया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है. इसलिए जमशेदपुर के लोगों का आशीर्वाद मिलने से लगता है पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि जमशेदपुर में क्या परिणाम आने वाला है.
उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सालों तक बीजेपी संगठन का काम किया. जब कोई कहता कि चुनावी रैली है सुबह में रख लो, मैं मना कर देता था. आज सुबह-सुबह इतनी भीड़ देखकर काफी खुश हूं. यह अपने आप में नई जागृति है. आपका आभारी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, मजबूत बनाने, वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य निश्चित करने के लिए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौके पर पीएम ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों को विकास क्या है पता नहीं. इनका बस एक ही तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, हर तरह से केवल झूठ ही बोलो. इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति छिनेंगे, आरक्षण छिनेंगे, मुझे गाली देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के वाले आप लोगों से झूठ बोलते हैं, जिसे पूरा देश जान गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा में काफी अमीर है, लेकिन यहां इतनी गरीबी क्यों है. आज झारखंड का नाम सुनते ही एक ही दृश्य सामने आता है और वो है नोटों का पहाड़. उन्होंने कहा कि आम लोगों को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घर में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी ने झारखंड को हर मौके पर लूटा है और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)