डेस्क- कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने कहा कि एक चाय वाले का बेटा अगर देश का पीएम बनता है तो इस बात का मुझे भी गर्व है. प्रियंका गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने इस देश में लोकतंत्र स्थापित किया. इस बात के लिए हमें गर्व है कि हमने देश में एक ऐसा लोकतंत्र स्थापित किया जिसमें देश के हर व्यक्ति को मौका मिला.
दरअसल प्रियंका गाँधी पीएम मोदी के उस सवाल का जबाव दे रही थी जिसमे उन्होंने कि कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा कि दस साल से एक चाय वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री है” वाले पीएम के बयान पर प्रियंका ने कहा, “हम मोदी जी की ये आलोचना तो कभी नहीं करते कि वह एक गरीब परिवार से आए और इतनी ऊंचाई तक पहुंचे.” प्रियंका ने कहा, “हमें भी गर्व है इस बात का, सिर्फ मोदी जी को नहीं है.
प्रियंका गांधी एक मीडिया को अपना इंटरव्यू दे रही थी. जिसमे उन्होंने कहा कि उन्हें कभी नहीं सिखाया गया कि हम नेहरू-गांधी परिवार से हैं इसलिए हमें राजनीति ही करना है. हमें कभी नहीं कहा गया कि तुम्हें प्रधानमंत्री ही बनना है. हमारी परवरिश ही ऐसी नहीं है. ऐसा कभी दिमाग में भी नहीं आया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी का वो किस्सा भी सुनाया जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को डांट लगाई थी. प्रियंका ने बताया, “एक बार एक ज्योतिषी ने मेरा हाथ देखकर कहा कि तुम बड़ी होकर प्रधानमंत्री बनोगी. इस बात को जब पिता जी ने सुना तो उन्होंने डांट लगाई थी कि ये सब बातें बिल्कुल तुम्हारे दिमाग में नहीं आनी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “एक धारणा जो है न कि हमारे परिवार ने सत्ता के लिए लड़ा, हमें सत्ता चाहिए, हमें सत्ता को पकड़ के रखना है या हम राजा-महाराजा की तरह रहते हैं – सब बकवास है. हम साधारण तरह से जीते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)