रांची- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज झारखण्ड पहुंचे थे जहां उन्होंने लातेहार के कुंदरी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के लिए प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे थे.
लातेहार के कुंदरी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलकर जनता को ठगते रहे हैं. इसी कारण किसी भी सभा में या फिर सदन में भी सार्वजनिक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री को वह झूठों का सरदार कहते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकालते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है और अब मोदी सरकार को लौटना नामुमकिन हो गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कभी समुद्र में नहाते हैं तो कभी गंगा में नहाते हैं. लेकिन उन्होंने इतने पाप किए हैं कि नहाने से उनके पाप मिट नहीं सकते. भाजपा ने 10 साल तक देश में शासन चलाया पर गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ अमीरों को और अमीर बनने तक ही सीमित रहा. अब देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की असलियत को जान गई है. अब भाजपा का झूठ सार्वजनिक हो चुका है. इसलिए इस बार चुनाव में जनता भाजपा के झूठ का पर्दाफाश कर देगी.