रांची- बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव आज झारखण्ड के पलामू पहुंचे थे. तेजस्वी यहां इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी. एलपीजी सिलेंडर 500 में मिलेगा, प्रत्येक महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह चुनाव है. तेजस्वी ने ममता भुइयां के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की.
पलामू में हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में बिहार के 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अगर इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना बंद कर पुरानी व्यवस्था के तहत सेना में बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी का समय समाप्त हो गया है. इस बार उनका जाना तय है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी ने कहा कि उनके विरुद्ध भी एक राजनीतिक साजिश के तहत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पर वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं ना लालू प्रसाद यादव झुका है और ना लालू का बेटा झुकेगा. उन्होंने कहा कि जेल से वह नहीं डरते हैं. हमारे तो भगवान ही जेल में पैदा हुए थे. इसलिए हम जेल से नहीं डरते.
वहीं, बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ खरीद फरोख्त में विश्वास रखते हैं. उनके पास अडानी और अंबानी जैसे लोग मौजूद हैं. उन्होंने कहा इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि देश नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगा. सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. उनमें भारी जोश देखा गया. मौके पर बिहार के कई नेताओं के अलावा झारखंड प्रदेश राज्य अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, आरजेडी, कांग्रेस, जेएमएम के नेता उपस्थित रहे.