पटना- पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के सबलपुर पंचायत के दलित समाज के लोग अपने सांसद से खासे नाराज हैं. पटना सदर प्रखंड के सबलपुर दलित बस्ती के लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
यहां के लोगों ने कहा कि दलित बस्ती में ना तो पक्की गली है, ना नाली है. यहां लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. महिला पुरुष युवा हर वर्ग के लोगों का एक ही कहना है कि हमारे सांसद तो कभी देखने नहीं आते हैं. ना ही उनके कोई प्रतिनिधि आकर हमलोग का हाल-चाल लेते हैं.
बस्ती के लोगों ने कहा, “आज तक सांसद हों या विधायक किसी ने इस इलाके को देखना उचित नहीं समझा. बारिश के दिनों में एक घर से दूसरे घर जाने के लिए भी सोचना पड़ता है. आज तक पक्की गली और नाली नहीं बनाया गया जो हम लोग की पुरानी मांग है. ऐसे में किसी भी नेता को हम लोग वोट नहीं देंगे.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दलित समाज के लोगों ने ये भी कहा कि हमलोग के नेता चिराग पासवान हैं, लेकिन चिराग पासवान भी हमलोग की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. हमलोग महागठबंधन को भी वोट नहीं देंगे और अपने सांसद को भी इस बार वोट नहीं करेंगे.