पटना- राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तेज प्रताप यादव बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीत पक्की है. इसबार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
बता दें कि पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग है. यहां से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रहीं हैं. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी पुत्री एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.
इसी कड़ी में रविवार को बेलीरोड नयाटोला स्थित लालू खटाल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां राज्यसभा सांसद सह पाटलिपुत्र की राजद प्रत्यासी मीसा भारती और पूर्व मंत्री सह दानापुर के पूर्व विधायक रामानद यादव के नेतृत्व कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बैठक में पाटलिपुत्रा लोकसभा के छह विधानसभा के राजद नेताओं व कार्यकर्ता को बूथ लेवल को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. कैसे इस बार हैट्रिक हार को रोका जा सके जिसको लेकर पलर्टफ़ॉर्म तैयार किया गया.