मुंगेर- जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को अपने चुनावी क्षेत्र मुंगेर में उस वक्त स्थानीय लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा जब वो एक पब्लिक मीटिंग में बैठे थे.
पब्लिक मीटिंग में पहुंचे ललन सिंह से वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पूछ लिया कि पांच साल में आपने क्या काम किया है उसका हिसाब दीजिए तभी वोट देंगे. इस पर ललन सिंह नाराज हो गए. वहीं खड़े एक युवक ने ललन सिंह से पूछा कि कोरोना जैसी महामारी में आप झांकने तक नहीं नहीं आए.
इतना ही नहीं एनडीए का हिस्सा होने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंगेर के मौजूदा सांसद से उनके पांच साल के कामों का हिसाब मांग लिया जिसके बाद नाराज ललन सिंह हाथ छुड़ाकर वहां से निकल गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि मुंगेर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच सीधी टक्कर मुंगेर लोकसभा सीट पर हुई थी. इस बार कुख्यात गैंगस्टर रहे अशोक महतो की पत्नी को राजद ने चुनाव मैदान में उतारा है.