रांची- लोकसभा चुनाव के बीच गांडेय विधानसभा सीट इस वक्त हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो की उम्मीदवार है. जबकि भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने कल्पना और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा आरोप लगाया है. दिलीप वर्मा ने एक मीडिया से बातचीत में कहा है कि कल्पना के लिए सरकारी मशीनरी को लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 29 अप्रैल को कल्पना के नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में जो भीड़ जुटी थी वह भीड़ कई प्रखंडो की थी.
उन्होंने कहा कि दूसरे जिले से भी कार्यकर्ता और ग्रामीणों को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि फिर भी अब भाजपा की सभा हो रही है तो यहां की भीड़ देखने वाली रहेगी. 25 हजार से अधिक लोगों का जुटान होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दिलीप वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले साढ़े चार वर्ष से राज्य सरकार के कुकृत्य को देख रही है. गांडेय की जनता परेशान है और राज्य सरकार के खिलाफ मुखर होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. चार जून को यहां का रिजल्ट चौकाने वाला होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)