रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय में कैंप कर रही हैं. कल्पना सोरेन सुबह से लेकर देर शाम तक घर-घर, मुहल्ला-मुहल्ला कैंपेन करने में जुट गयी हैं. वोटरों से मिल रही हैं.
इस दौरान वो वोटरों और समर्थकों से बात कर रही हैं, और हेमंत सोरेन को कैसे साजिश के तहत जेल भेजा गया यह बता रही हैं. उन्होंने क्या-क्या योजनाएं चार साल में चलायी. उसकी विस्तृत जानकारी दे रही हैं. इस दौरान वे नारा भी लगवा रही हैं, जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छुटेगा, शिबू सोरेन जिंदाबाद, झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रूकेगा नहीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा को प्रगति की ओर ले जाना है. इस बार का चुनाव देश, लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हो रहा है. इसलिए झारखंड की सभी 14 लोस सीट जीतवाकरआपलोग इंडिया गठबंधन आशीर्वाद दें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)