रांची- जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.साथ ही हाईकोर्ट से तीन दिनों की प्रोविजनल बेल भी मांगी है.
दरअसल, शनिवार को PMLA कोर्ट ने इन्हें प्रोविजनल बेल देने से इनकार कर दिया था. जिसके खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई है. याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाये.
बता दें कि शनिवार की सुबह झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन हुआ था. उम्र के आखिरी पड़ाव पर बीमारी से लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गई थी. राजाराम सोरेन रांची में ही रहते थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)