रांची- रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. राहुल गाँधी की तबियत ठीक नहीं है जिसके कारण वो रैली में नहीं आये हैं. रैली में सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी भी आयी है. साथ ही आप पार्टी के नेता संजय सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.
रांची की रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली के सीएम और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को क्यों जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि हमारा यही कसूर था कि हमने अच्छे स्कूल बनवाए, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लिनिक बनवाए.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सभी दोस्त नौकरी करने के लिए विदेश चले गए लेकिन इन्हें देश सेवा करने थी इसलिए ये यहीं पर रह गए. उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि समाज सेवा करनी है. इससे तुम्हे कोई दिक्कत तो नहीं होगी. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रही जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उलगुलान रैली में कल्पना सोरेन ने रैली में लोगों के सामने हेमंत सोरेन की चिट्ठी पढ़ी और लोगों को हेमंत सोरेन का संदेश दिया. चिट्ठी में हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जेल से सभी लोगों को जोहार करता हूं. मैं झारखंड में उलगुलान रैली में शामिल नहीं हूं. आपको मालूम है कि पिछले चार सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है.
आखिरकार उन्होंने के झूठे आरोप में मुझे जेल में डाल दिया है. मैं पिछले करीब ढाई महीने से जेल में बंद हूं. इसी तरह अरविंद केजरीलाव को भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर दिया है. आजादी के बाद ये पहली बार हो रहा है कि विपक्ष के इतने नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. मुझे आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. इसे सभी दलों का समर्थन मिल रहा है. मंच से कल्पना सोरेन ने जोरदार नारा भी लगवाया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)