रांची- रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. राहुल गाँधी की तबियत ठीक नहीं है जिसके कारण वो रैली में नहीं आये हैं.
उलगुलान रैली के मंच पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड ने मूड बना लिया है. भाजपा को भगाओ, देश का लोकतंत्र बचाओ. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग देश में चल रही तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंद देंगे. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम हो रहा था जो मोदी जी को यह हजम नहीं हुआ. इसी के कारण उन्होंने जांच एजेंसियों के जरिये सरकारों को परेशान किया और दोनों राज्य के सीएम को जेल में डाल दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इनसे बदला लेना है. इनको वोट का चोट देना है. संविधान खत्म करने की साजिश हो रही है. लेकिन वे किसी भी तरह संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. रैली के मंच पर एक बार फिर से गाना भी गाया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया मुद्दे की बात नहीं करती है. जहां मोदी जाते हैं सिर्फ वही दिखाते हैं. उन्होंने मीडिया पर गोदी मीडिया होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में मंहगाई, नौकरी और अन्य समस्याओं को नहीं दिखाया जा रहा है बल्कि ये सिर्फ ये दिखाया जा रहा है कि मोदी क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं और क्या पीते हैं.