पटना- बिहार में पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है. खगड़िया से आरएलजेपी सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज आरजेडी में शामिल हो गए. उनको नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके बेटे युसूफ सलाउद्दीन पहले से ही राष्ट्रीय जनता दल में हैं. वह सिमरी बख्तियारपुर से विधायक हैं.
आरजेडी की सदस्यता दिलवाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी को आज नई ताकत मिल रही है. महबूब अली कैसर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उनका लम्बा राजनीतिक अनुभव रहा है.
महबूब अली कैसर ने कहा कि मुझ पर गद्दारी का आरोप लगा. चाचा-भतीजा के बीच क्या हुआ, इससे मुझे कुछ नहीं लेना-देना. असल में एनडीए के साथ चिराग पासवान ने गद्दारी की. एनडीए का वोट उन्हें मिला. उसके बाद भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे थे, उनको जेल भेजने की बात करते थे. इस बार खगड़िया में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सदस्यता ग्रहण करने के बाद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्लोगन है घर वापसी लेकिन यहां घर वापसी कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है. मैं तो राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहा हूं. लालू यादव का प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिलता है. खगड़िया सांसद ने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल के दौरान 5 लाख लोगों को नौकरी दी, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. अब मिलकर काम करेंगे.