गोड्डा- गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के खिलाफ पार्टी में विरोध के स्वर तेज होता जा रहा है. यहां शनिवार को गोड्डा और पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने आलाकमान के अल्टीमेटम देते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दीपिका का नाम वापस लेकर पार्टी अपनी गलती सुधार ले. इस बैठक में 1100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की मुख्य मांग थी की गोड्डा लोकसभा में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार दीपिका पांडेय को बदलकर किसी अल्पसंख्यक या फिर पिछड़ा समाज के नेता को उम्मीदवार बनाया जाये, क्योंकि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ों की आबादी 90% है. जिसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम करीब 18% एवं यादवों की जनसंख्या करीब 14% हैं.
नेताओं ने अपने भाषण में कहा की हमारे नेता राहुल गांधी का नारा है कि जिसकी जितनी साझेदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, जबकि झारखंड में इसके उलट हो रहा है. झारखंड में लोकसभा 14 सीट पर किसी अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिया गया है. साथ किसी पिछड़े वर्ग को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)