पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा हमला किया है. नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के के मामलों के कारण उन्हें गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया.
नीतीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं. क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?’ कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या? अपने ही बेटा-बेटी को टिकट देते हैं.
लालू परिवार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए नीतीश ने कहा, ‘उनकी बेटियां और दो बेटे पहले से ही सक्रिय राजनीति में हैं. वे वास्तव में क्या करते हैं? वे अपनी सनसनीखेज टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरते हैं.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में शनिवार को एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने ये बातें कही.
सीएम नीतीश कुमार ने इशारे इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में पहले जंगलराज कायम था. पहले कहीं कहीं पढ़ाई होती थी तो बच्ची सब मुश्किल से 5 वीं कक्षा तक ही पढ़ पाती थी. आगे नहीं बढ़ पाती थी. कितनी हालत खराब थी?
नीतीश ने कहा कि कहीं कुछ था ही नहीं, न सड़क था, न अस्पतालों में इलाज होता है. हमलोग कुछ भूले नहीं हैं. आप लोग भी भूलिएगा नहीं… वहीं, मुस्लिम को लेकर भी उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुस्लिम के लिए क्या किया। नीतीश ने कहा कि मुस्लिमों को आरजेडी ने छला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)