रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ एक हादसा हो गया जहां उनके सर पर एक तोरण द्वार गिर गया. इस हादसे में सीएम को हल्की चोट लगी है.
रविवार शाम आदित्यपुर स्थित एक निजी होटल में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की आयोजित बैठक में पहुंचे. इस दौरान एक हादसा हुआ जिसमें तोरण द्वार सीएम के ऊपर गिर गया. तोरण द्वार गिरने से सीएम चंपई सोरेन को हल्की चोटें आईं हैं.
जानकारी अनुसार, सरायकेला के आदित्यपुर में सीएम महागठबंधन दल की बैठक समाप्त कर जब बैंक्विट हॉल के गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी गेट के पास लगा तोरण द्वार गिर गया. जिसकी वजह से उनके सिर पर हल्की चोट लगी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना के बाद तुरंत मुख्यमंत्री को होटल के कमरे में ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. होटल के बैंक्वेट हॉल के बाहर सजे तोरण द्वार में फोम फूल और पत्ती सजी थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री के सर पर गंभीर चोट नहीं लगी, हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल देखा गया.