पटना- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने रोहतास के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पवन सिंह के ऐलान के बाद यहां चुनाव दिलचस्प हो चूका है. इस सीट पर NDA से उपेंद्र कुशवाहा हैं और माले के राजा राम इंडिया गठबंधन उम्मीदवार हैं. ऐसे में पवन सिंह के चुनावी मैदान में आ जाने से पूरा मामला दिलचस्प हो गया है.
पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपसे आग्रह है कि इस तरह का सवाल न पूछे. हम विज्ञान के विद्यार्थी रह चुके हैं हमसे कॉमर्स का सवाल पूछ रहे हैं तो कहां से जवाब दे पाएंगे. कौन लोग चुनाव में आ रहे हैं, इससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है.
बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन पवन सिंह ने टिकट लौटाते हुए बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन बीजेपी की ओर से पहल होता नहीं देख पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान क्र दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)