पटना- आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलीं मीसा भारती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि “जमुई में प्रधानमंत्री दामाद के लिए वोट मांगने आए थे जहां उन्होंने परिवारवाद पर कहां कुछ बोला? ये सब मीडिया का प्रचार है. जबकि लालू प्रसाद ने तो परिवार को लेकर पूरी लिस्ट जारी कर दी है.”
मीसा भारती ने कहा कि पीएम परिवारवाद जैसे मुद्दों की चर्चा सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए करते हैं. देश में महंगाई है, बेरोजगारी है, बहुत सारी चीजें हैं उनको छुपाने के लिए ऐसी बात करते हैं. लेकिन देश की जनता खासकर बिहार की जनता सारी चीज समझ चुकी है और सही समय पर अपना जवाब देगी.
दरअसल, अपनी सभाओं में परिवारवाद पर प्रहार करनेवाले पीएम मोदी गुरुवार को जमुई में रैली को सम्बोधित करने पहुंचे थे. यहां वो चिराग पासवान के जीजा के पक्ष में वोट की अपील करने आये थे. यहां वो परिवारवाद पर कुछ नहीं बोले, जिसको लेकर अब विरोधी उन पर सवाल उठा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)