पटना- चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में भगदड़ जैसे हालात हैं. खबर है कि चिराग पासवान से नाराज करीब दो दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन से नाराज पार्टी के 22 राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. पार्टी के समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं की जगह बाहरी को उम्मीदवार बनाए जाने के चिराग पासवान के फैसले से नाराज पार्टी नेताओं ने इस्तीफा दिया है.
बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वालों में बागी सांसद वीना देवी को वैशाली से फिर उम्मीदवार बनाए जाने से भी नाराजगी है. LJPR छोड़ने वाले नेताओं में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, प्रदेश संगठन सचिव ई रविन्द्र सिंह, मुख्य संगठन विस्तारक अजय कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश महासचिव राजेश दांगी और अन्य नेता शामिल हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इन सभी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं, इन्होंने चिराग पर टिकट बेचने तक का आरोप लगा डाला है.