पटना- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार में शिक्षकों की छुटियां रद्द कर दी है. कहा गया है कि जो ट्रेनिंग में शामिल नहीं होंगे उनका वेतन भी काट दिया जायेगा. इससे ट्रेनिंग ले रहे करीब बीस हज़ार शिक्षक प्रभावित हुए हैं. इस आदेश के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
इस आदेश को लेकर पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर हमला बोला था. पप्पू यादव ने कहा था कि गिरिराज जी बिहार में पाकिस्तान के बिरयानी फ्रेंड बीजेपी का शासन है। इसलिए स्कूल में होली पर छुट्टी ख़त्म हो गया। कांग्रेस गठबंधन सरकार में गजवा हिंद का शासन बिहार में होने का दावा करते थे,अब क्या RSS का आका ISIS या, तालिबान की हुकूमत है? बोलती बंद क्यों है? शिक्षकों पर जुल्म!
पप्पू यादव के हमले के बाद गिरिराज सिंह शिक्षकों के समर्थन में आज खड़े हो गये। होली में शिक्षकों की ट्रेनिंग पर केके पाठक पर भड़के गिरिराज सिंह ने पूछा कि क्या शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है? मेरी समझ में नहीं आ रहा है शिक्षक भी हमारे परिवार के ही हैं और किसी ना किसी धर्म को मानने वाले लोग है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जो सनातन धर्म को मानते है उनके लिए आज एक खुशियों का त्योहार है। लेकिन उन्हें बंधूआ मजदूर समझ लिया गया है उनको डराया और धमकाया जा रहा है यह ठीक नहीं है निरंकुश शासन और शासक समाज के हित में नहीं होता। शिक्षकों से अपील करता हूं कि आप निराश ना हो हम आपके साथ है पहले भी आपके साथ थे आज भी आपके साथ खड़े हैं और ऐसे अधिकारियों का आज ना तो कल खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
शिक्षकों को होली में छुट्टी नहीं दिये जाने पर जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमलावर हैं। नीरज कुमार ने कहा कि अगर शिक्षकों को होली मनाने का अधिकार नहीं है तो फिर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पदाधिकारियों को होली मनाने का अधिकार कैसे हैं?