डेस्क- लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां तैयारियों में जुटी है. लगातार बयान दिए जा रहे हैं साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जा रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कट गया है. पार्टी ने उनकी जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया है.
बीजेपी के इस निर्णय पर देश भर में चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि वरुण लगातार बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे थे इसलिए टिकट काटा गया वहीं कुछ लोगों का मानना है कि गाँधी परिवार के होने के कारण उनका टिकट काटा गया.
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बयान दिया है. साथ ही उन्होंने वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए. अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हमें खुशी होगी. वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं.’ उन्होंने कहा कि उनका गांधी परिवार से संबंध है इसलिए बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हम चाहते हैं कि अब वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो जाएँ.
पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी की आगे की सियासी राह क्या होगी इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई उनके निर्दलीय लड़ने की संभावना जता रहा है तो कोई कांग्रेस से लड़ने की सलाह दे रहा.
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर डिबेट चल रही है. सोशल मीडिया पर तो लोग वरुण को यह सलाह भी देने लगे हैं कि वह अब गांधी परिवार यानि कांग्रेस की ओर लौट जाएं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर भी दे दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)