धनबाद- भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबाद लोकसभा सीट से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिये जाने से पार्टी के अंदर ही विरोध नजर आ रहा है. वर्तमान सांसद पीएन सिंह और कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो को बाहरी बताया है और पार्टी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
भाजपा कार्यकर्ता चुन्ना सिंह ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा से नहीं आते हैं. वह धनबाद लोकसभा से बाहर के हैं. पार्टी ने यहां एक बाहरी व्यक्ति को आगे किया है. इसलिए हम ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाये जाने से खुश नहीं हैं. हम ढुल्लू महतो को नहीं पहचानते. इसके साथ ही ढुल्लू महतो यहां के नेताओं को भी ठीक से नहीं जानते हैं.
इस बीच सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्वाभाविक है. क्योंकि उनके मनपसंद नेता को टिकट नहीं दिया गया है. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 400 पार के नारे को इस बार सुनिश्चित करना है. इसलिए कोई भी प्रत्याशी हो उनका समर्थन किया जायगा. उन्होंने कहा, 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर 400 का आंकड़ा पार करेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)