रांची- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उनकी पत्नी से बात की. हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल पर कल्पना सोरेन ने इसकी जानकारी दी.
जानकारी देते हुए कल्पना सोरेन ने लिखा ‘’अभी अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं.
लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल के साथ खड़ा है. इंडिया झुकेगा नहीं.‘’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)