डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाले बयान पर बीजेपी ने बुधवार (20 मार्च, 2024) को चुनाव आयोग से शिकायत की. इसमें बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कहा, ”मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा. आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं. ऐसी बात बोलना शर्मनाक है.”
बता दें कि राहुल गाँधी के शक्ति वाले बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी हर सभा में राहुल गांधी के इसी बयान पर बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं अब बीजेपी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गयी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)