रांची- JMM और परिवार से नाराज चल रही सीता सोरेन ने आज बीजेपी का दामन थम लिया है. इससे पहले उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को भेज दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने उन्हें बधाई दी है.
सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल में पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘सीता सोरेन मेरे परम मित्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की धर्म पत्नी हैं. उन्होंने उचित समय पर उचित निर्णय लिया. हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचारी सरकार दी. कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. दुर्गा सोरेन का संघर्ष हेमंत खत्म करना चाहते हैं. अगला नंबर आंदोलनकारी चंपाई सोरेन का है सीता भाभी को बधाई.’
बता दें कि JMM पार्टी को बड़ा झटका देते हुए सीता सोरेन ने आज ही बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी पार्टी का दामन थामा. झारखंड प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत करने हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)