रांची- कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी खत्म हो गई है. इस छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ है इसे लेकर कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. छापेमारी के बाद अंबा ने मीडिया से बात की और ईडी के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया.
अंबा प्रसाद ने अपने आवास में जानकारी देते हुए कहा कि उनके नाम पर मात्र एक गाड़ी है, वह भी फाइनेंस कराया हुआ है. जिसका किश्त उनके अकाउंट से ही कटता है. अंबा प्रसाद ने बताया कि ईडी की छापेमारी के दौरान नकद बरामद नहीं किया गया है. जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं वह विधानसभा में उठाए गए सवाल, आवेदन और विभिन्न तरह के कागजात जो जनता से मिलते हैं वे सब हैं. उनमें किसी भी तरह का आर्थिक लेन-देन का जिक्र नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान किसी भी जगह से जमीन के कागजात या डीड बरामद नहीं किए गए हैं. इस बात को लेकर अफवाह फैलाया गया है कि अंबा प्रसाद के आवास और सगे संबंधी के घरों से अकूत संपत्ति मिली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)