रांची- हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के मामले को लेकर JMM का उपवास जारी है. 26वें दिन मोरहाबादी के बापू वाटिक के समक्ष सोमवार को सरायकेला-खरसांवा जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के की अध्यक्षता में उपवास हुआ.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन और उनके परिवार का झारखंड के लिए जो योगदान रहा है, उसे कोई भूल नहीं सकता. इस कारण वो सभी के दिल में बसते हैं. हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर फंसाने का काम किया है. इसका जवाब लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जनता बीजेपी को देगी.
झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा झूठे और निराधार केस बनाकर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके विरोध मे लोगों मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अगर हेमंत सोरेन को जल्द रिहा नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन के लिए भी विवश होगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)