बेगूसराय- भाजपा के कद्दावर नेता और बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बेगूसराय में काफी विरोध हुआ है. लोगों ने बीजेपी झंडा के साथ काला झंडा लेकर उनका विरोध किया. गिरिराज सिंह वापस जाओ और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए. वे बछवाड़ा प्रखंड के लोहिया मैदान में शिलान्यास समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
विरोध के दौरान गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर के लिए रुका पर गिरिराज सिंह गाड़ी से बाहर नहीं आये. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उनके लिए रास्ता बनाया और गिरिराज सिंह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने गिरिराज वापस जाओ के भी नारे लगाए. विरोध करने वाले कई दर्जन लोग थे. विरोध कर रहे लोगों ने यह भी नारा लगाया की मोदी तुमसे बैर नहीं गिरिराज तुम्हारी खैर नहीं.
हालांकि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए आयोजित मंच से कहां की मेरा जितना विरोध करना है करो पर नरेंद्र मोदी का विरोध कर देश का नुकसान मत करो. वहीं गिरिराज सिंह ने कहां की राजनीतिक में यह विरोध होते ही रहता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रानी 3 निवासी विनोद राय ने कहा है कि गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में आज तक लूट मचा रखा है. उन्होने बताया की गिरिराज सिंह ने गोबिंदपुर गावं को गोद लिया था. उस पंचायत ने सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह को वोट दिया. उस गावं में गिरिराज सिंह ने एक चापाकल तक नहीं गाड़ा.