रांची- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को जामताड़ा में वीरग्राम-बरबेंदिया 4 लेन पीएससी ब्रिज का शिलान्यास किया. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 263.88 करोड़ रुपए है. इसके लिए 1400 मीटर का पहुंच पथ भी बनाया जाएगा. इस तरह पुल की कुल लंबाई 2984 मीटर होगी. इस पुल के बन जाने से धनबाद और संताल परगना के जामताड़ा समेत अन्य जिलों की दूरी घट जाएगी.
निरसा की दूरी अभी 60 से 70 किलोमीटर है, जो पुल बनने के बाद घटकर 30 से 35 किलोमीटर रह जाएगी. जामताड़ा को धनबाद व अन्य जिलों में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा. बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, गोड्डा का संताल परगना सीधे जुड़ जाएगा. चित्तरंजन और धनबाद तक वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पुल में 44 स्पैन होंगे, हर स्पैन की लंबाई 36 मीटर होगी. इस पुल का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण करेगा.
मौके पर सीएम ने कहा कि झारखंड की धरती अमीर है लेकिन आदिवासी मूलवासी अपनी संपति से दूर है कोरोना काल के बाद दो साल में हेमंत बाबू ने बहुत काम किया. यहां की आर्थिक स्थिति दयनीय है ये छिपाने वाली बात नहीं है. हम राज्य के लोगों को रोटी-कपड़ा-मकान दे रहे है. हम पेंशन दे रहे हैं अब 50 साल में पेंशन मिल रहा है राज्य में शिक्षा जरूरी है. पूर्व की रघुवर सरकार ने पांच हजार स्कूल बंद कर दिया. हम स्कूल खोल रहे है. सर्वजन पेंशन हमने शुरू किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब हम तेजी से काम कर रहे थे तो केंद्रीय एजेंसी हेमंत बाबू के पीछे लगाया गया. हेमंत बाबू को जेल भेजा गया. बीजेपी वालों ने केंद्रीय एजेंसी को लगाया. आदिवासी भोला भाला है. हेमंत सोरेन को जेल भेजने से हम डरने वाले नहीं. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने नही देंगे. हमने कहा था पुल बनाएंगे आज शिलान्यास किया है. 15 हजार किलोमीटर सड़क हम बना रहे है. हमे कोई नहीं पकड़ पाएगा. बीजेपी लोगों को लड़ाती है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में मैं गिरिडीह से राज्य को सौगात दूंगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)